मणिमहेश भक्तों की सुरक्षा करेंगे 1050 जवान, 13 सेक्टर में बांटा एरिया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

चंबा। उत्तर भारत की विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान 1050 पुलिस व होमगार्ड के जवान कानून, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इनमें 700 पुलिस और 350 होमगार्ड जवान शामिल रहेंगे। पुलिस प्रशासन ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मणिमहेश यात्रा को 13 सेक्टरों में विभाजित किया है। मणिमहेश यात्रा के मद्देनजर पंजाब व जम्मू- कश्मीर राज्य के सीमांत क्षेत्रों में पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है।

इसके साथ मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर चौरासी मंदिर, भरमाणी मंदिर और हड़सर से लेकर डल झील तक सादे कपड़ों में भी पुलिस व गृहरक्षक जवान तैनात रहेंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पहली सितंबर से आरंभ हो जाएगा, जो 26 तक जारी रहेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा विनोद कुमार धीमान ने खबर की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *