भड़वार में 14 से शुरू होगी कबड्डी प्रतियोगिता,विजेता को 31 हज़ार तो उपविजेता को मिलेंगे 21 हज़ार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

03 जनवरी।भड़वार पंचायत में होने वाले प्रतिष्ठित कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन इस बार 14 जनवरी से हो रहा है।स्पोर्ट्स क्लब भड़वार द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार क्षेत्रीय टीमों के साथ बाहरी राज्यों की टीमें भी अपनी धमक दिखाएगी।क्लब के प्रधान विशाल पराशर, महासचिव मलकीत सिंह ने बताया कि इस बार के आयोजन को और बेहतर ढंग से आयोजित करने को लेकर क्लब प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि इस बार क्लब जहां ईनाम राशि बढ़ा रहा है,वहीं विजेता टीमों को बहुत ही आकर्षित ट्रॉफियों के साथ सम्मानित करेगा।उन्होंने कहा कि क्लब इस बार विजेता टीम को 31000 हजार, उपविजेता टीम को 21000 रुपये ईनाम राशि से नवाजेगा,वही प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को अलग से पुरुस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्रीय टीमों के साथ पंजाब उतर प्रदेश,हरियाणा राज्यों की कई टीमें अपनी एंट्री करवा चुकी है और यह क्रम अभी तक चला हुआ है।उन्होंने सभी टीमों से आग्रह किया है कि वे 5 जनवरी से पहले अपनी टीम की एंट्री करवा दे क्योंकि उसके बाद क्लब किसी भी टीम की एंट्री नहीं लेगा।विशाल पराशर का कहना है कि इस तरह के खेल आयोजनों का उद्देश्य यही होता है कि युवा पीढ़ी का रुझान नशे से दूर कर खेलों की तरफ बढ़ाया जाए ताकि एक स्वस्थ पीढ़ी का निर्माण हो क्योंकि अगर युवा स्वास्थ्य है तभी एक स्वास्थ्य समाज और स्वास्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।उन्होंने खेल प्रेमियों से भी इस आयोजन में बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *