भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

26 अप्रैल। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में 3,52,991 लोगों के मामले दर्ज किए गए वहीं अब तक 2812 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,73,13,163 हो गया है और अब तक हुए मौतों का आंकड़ा 1,95,123 है। 2019 के अंत में चीन से निकले घातक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया अब तक महामारी से जूझ रही है लेकिन अभी भारत में कोहराम मचा है। हालांकि दुनिया के अन्य देशों से मदद मिलनी शुरू हो गई है।

इस साल 16 जनवरी से शुरू कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वायरस की कुल 14,19,11,223 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में रविवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,93,21,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,02,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,43,04,382 है।

उन्होंने कहा कि पुलिस को दिए हुए शिकायत पत्र में दो जेसीबी और तीन टिप्पर से पंजाब खनन माफिया द्वारा खनन करने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। परंतु जांच अधिकारी ने इस मामले में बताया की केवल एक जेसीबी और तीन टिप्पर को जब्त किया गया है, जबकि दूसरी जेसीबी खराब बताई।

थाना प्रभारी फतेहपुर ने बताया कि शिकायतकर्ता राहुल पठानिया की शिकायत पर कारवाई करते हुए पुलिस चौकी रे के कर्मचारियों को मौका भेजा जिन्होंने मौका पर एक जेसीबी और तीन टिप्पर को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिनको जब्त कर आगामी कारवाई  अमल में लायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *