बरधियाड़ पंचायत के लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर लगाया उनकी जमीनों को नुक्सान पहुंचाने का आरोप

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी, नादौन

19 जनवरी।उपमंडल नादौन की पंचायत बरधियाड़ के लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर इस पंचायत के एक सम्पर्क सड़क के निर्माण के लिए उनकी मलकीती भूमि को नुक्सान पहुंचाने का आरोप लगाया हैं ।पंचायत बरधियाड़ के निवासी पुष्पिंद्र कुमार, सुदेश कुमार, पंजाब सिंह, प्रताप सिंह, संत राम, बलदेव राज, प्रेम चंद, मदन लाल, स्वरूप सिंह, राजेन्द्र सिंह, भगीरथ आदि ने जारी एक सयुक्त बयान में बताया कि पंचायत बरधियाड़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा शासन रैथल से दुलेह के लिए जो सपंर्क सड़क का निर्माण किया जा रहा है उससे विभागद्वारा न केवल उनकी मलकीती भूमि को नुक्सान पहुँचाया जा रहा हैं बल्कि उनके इस कार्य के निर्माण से उनकी फसलें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होनें इस संपर्क सड़क के निर्माण के संदर्भ में 23 दिसंबर 2021 को उपमंडलाधिकारी नादौन विजय धीमान को भी अपनी शिकायत दी थी एवम उन्होंने विभाग को इस शिकायत पर कार्य करने के आदेश भी दिए थे लेकिन उसके बाबजूद संबंधित विभाग फिर भी अपने कार्य को अंजाम देने पर तुला हुआ हैं याचककर्ताओं ने उपमंडलाधिकारी नादौन एवम जिलाधीश हमीरपुर से न्याय की गुहार लगाते हुए लोक निर्माण विभाग के खिलाफ संज्ञान लेने का आग्रह किया हैं ।

याचक कर्ताओं ने ये भी चेतावनी दी हैं कि अगर कोई भी उनकी सुनवाई नहीं करता हैं तो उन्हें सघर्ष का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा ।इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के एसडीओ नरेश कौशल से बात की तो उनका कहना है कि उक्त लोगों द्वारा जो विभाग के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं वे सब बेबुनियाद है ।ये लोग केवल विभाग के कार्य में बिना किसी कारण अड़चन डालने की कोशिश कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *