बद्दी बरोटीवाला में बारिश ने बदला मौसम का मिजाज,ठंड का प्रकोप बढ़ा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शांति गौतम,बीबीएन

17 अक्टूबर।बीबीएन के बद्दी बरोटीवाला सहित पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में रविवार को प्रात से हल्की-हल्की बारिश चल रही है।बारिश के चलते क्षेत्र में ठंड का प्रकोप भी बढ़ना शुरू हो गया है। क्षेत्र में प्रातः से ही हल्की हल्की बारिश की फुहारों एवं आसमान चारों तरफ से काले बादलों से सटा पड़ा नजर आ रहा था।शहर में बारिश के चलते बाजार में बहुत ही कम चहल-पहल नज़र आई।बस स्टैंड की ही दुखने खुली नजर आई।क्षेत्र में जिन लोगों ने अपने धार्मिक अनुष्ठान रखे थे,उनमें बारिश ने अपना खलल व व्यवधान डाला।बारिश के चलते लोगों ने अपने संदूक को एवं ट्रकों में पड़े गर्म कपड़े निकाल कर पहनने शुरू कर दिए हैं । समाचार लिखे जाने के समय भी हल्की बारिश का क्रम जारी था।आसमान चारों तरफ से काले बादलों से सट्टा पड़ा नजर आ रहा था । पहाड़ी इलाका के प्रगतिशील किसानों का कहना है कि बारिश का होना बहुत ही अति आवश्यक है,जहां इस बारिश से शुष्क बीमारियों से निजात मिलेगी वही किसान अपनी फसल बिजाई में भी जुट जाएंगे। बारिश के चलते निगम एवं निजी बसों में बहुत ही कम यात्री सफर करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *