प्रदेश में 23 अध्यापक कोरोना पॉसिटिव:एक मिड-डे मील वर्कर भी संक्रमित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

03 फरवरी।हिमाचल में 23 और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। मंडी जिले में बुधवार को भी 23 शिक्षकों समेत कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पांच शिक्षक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डैहर और चार शिक्षक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करसोग के हैं। अन्य संक्रमित सुंदरनगर और जोगिंद्रनगर से हैं।बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 55 नए मामले हैं। मंडी 31, शिमला सात, हमीरपुर दो, ऊना पांच, सोलन एक, सिरमौर चार, किन्नौर दो, कांगड़ा में तीन नए मामले आए हैं। स्कूल खुलने के तीन दिन बाद ही बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं की एक मिड-डे मील वर्कर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना महामारी के कारण दस माह तक प्रदेश भर के स्कूल बंद रहे। एक फरवरी को ही प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद स्कूल खुले हैं। बुधवार को डिडवीं पाठशाला में कार्यरत मिड-डे मील वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्कूल में हड़कंप मच गया। डिडवीं स्कूल में कार्यरत दो मिड-डे मील कार्यकर्ताओं का बुधवार को भोटा पीएचसी अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ।इसमें एक कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोटा पीएचसी की डॉक्टर इंदु पठानिया ने कहा कि मिड-डे मील वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूत्रों के अनुसार मिड-डे मील वर्कर ने मंगलवार को आठवीं कक्षा के 32 विद्यार्थियों को खाना भी परोसा था। डिडवीं टिक्कर स्कूल की प्रधानाचार्य किरण बाला ने कहा कि स्कूल की मिड-डे मील वर्कर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। स्कूल को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है और बच्चों को होम आइसोलेशन में रहने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल को सैनिटाइज करवाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *