पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का ऑक्सीजन स्तर घटा,वेंटिलेटर पर किए शिफ्ट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

05 जुलाई।करीब ढाई महीने से सूबे के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल में दाखिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का सोमवार सुबह ऑक्सीजन स्तर घट गया। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत है। फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है। डॉक्टरों ने उनकी दवाइयां भी बदल दी हैं। वीरभद्र सिंह के बेटे एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब उनकी सेहत में सुधार है। दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वीरभद्र सिंह ने महामारी को तो मात दे दी लेकिन अन्य बीमारी की वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है।
सूत्रों के अनुसार सोमवार देर शाम जब उनके स्वास्थ्य की जांच की गई तो ऑक्सीजन लेवल पहले से बेहतर था। वहीं, वीरभद्र का कुशलक्षेम पूछने के लिए सोमवार सुबह 9:00 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और नेता भी आईजीएमसी पहुंचे। बताया जा रहा है कि उस दौरान वीरभद्र सिंह अचेत अवस्था में थे। आईसीयू में संक्रमण फैलने का खतरा न हो, इसके चलते नड्डा वीरभद्र से मिलने अंदर नहीं जा सके। नड्डा कार्डियोलॉजी विभाग में गए। यहां उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद नड्डा ने वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह से भी कुशलक्षेम जाना। कुछ देर बातचीत के बाद नड्डा बाहर लौट आए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *