पीएचसी सिहवां का भवन राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण की जद में आने पर लोग चिंतित 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

कोहली, शाहपुर। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सिहवां का भवन राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तारीकरण की जद में आने पर क्षेत्र के लोगों ने चिंता व्यक्त की है।

सिहवां पंचायत के आकाश कुमार, शंकरलाल, विनय राणा, गोल्डी राणा, परस राम,सरवन कुमार, रोहित, राजकुमारी, आशा कुमारी आदि सहित पंचायत के अन्य लोगों ने कहा है कि सिहवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फोरलेन सड़क की जद में आने पर भी इसके साथ विभाग की लगभग 6 कनाल जमीन और बची है। उन्होंने कहा कि पीएचसी का भवन इसी बची हुई जमीन पर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सिहवां की पीएचसी आसपास के क्षेत्र का केंद्र बिंदु है। इससे मझग्रा, जलाडी, भनियार, छतड़ी , सिहवां, जोल, भरनोली, 32 मील तक के लोगों को फायदा मिलता है। इसलिए यह इस बाकी बची जमीन पर ही बननी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *