नूरपुर के ईशान महाजन अब कोविड सेंटर में तैनात डॉक्टर,नर्स व हैल्पर्स को उपलब्ध करवाएंगे तीन समय का खाना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपूर

17 मई।नूरपुर शहर के युवा समाजसेवी ईशान महाजन ने अब अपने युवा साथियों के साथ नुरपुर कोविड सेंटर के डॉक्टर,नर्स ,हेल्पर व अटेंडेंट को तीन समय का खाना निशुल्क उपलब्ध करवाने की बात कही है।यही नहीं वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर शहर को सेनिटाइज भी कर रहे है।

अब उन्होंने नूरपुर में बनने जा रहे 50 बेड के कोविड केयर सेंटर अस्पताल में कोविड मरीजों की देखरेख में तैनात सभी डॉक्टर,नर्स और हेल्पर्ज को तीन समय का खाना उपलब्ध करवाने की बात कहीं है और इसके लिए बाकायदा उन्होंने चौगान के कम्युनिटी हाल में सभी के खाने के इंतजाम करने की बात कही है।ईशान ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि इन सबके खाने में नियुक्त सभी रसोइयों और वेटरज का बाकायदा कोरोना टेस्ट करवाने के बाद ही खाना बनाने की व्यवस्था में लगाया जाएगा।ईशान ने कहा कि समाज के प्रति सेवाभाव उनमें पहले से ही था और आज जो उन्होंने यह इतना बड़ा जिम्मा उठाया है उसके पीछे सबका बड़ा सहयोग उनके परिजनों का है और साथ ही नूरपुर प्रशासन के मार्गदर्शन से ही वे यह सब करने में समर्थ हो पा रहे है।ईशान ने कहा कि वे न केवल इन कोरोना वॉरियर को तीन समय खाना खिलाएंगे बल्कि इसके अलावा भी कहीं प्रशासन को उनकी जरूरत पड़ती है तो वे अपनी टीम के साथ हमेशा खड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *