नालागढ़ में 4 लाख 89 हजार राशि के साथ धरे 14 जुवारी

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
           शांति गौतम,बीबीएन
29 जून ।  जिला पुलिस बद्दी ने जुआ और सट्टेबाजी को बीबीएन से खत्म करने के लिए बीते कुछ दिनों से विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस मुहिम के तहत अभी तक 21 केस दर्ज किए जा चुके हैं।इसी अभियान के तहत जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग न्यू नालागढ़ स्थित क्रॉस रोड होटल में जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के आधार पर डीएसपी नालागढ़ विवेक चहल और थाना प्रभारी नालागढ़ के मार्गदर्शन में एक टीम गठित करके होटल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।
आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह निवासी रोपड़ पंजाब, सुरेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 5 नालागढ़, दलवीर सिंह निवासी गांव बरुणा नालागढ़, भूपेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 नालागढ़, जगबीर सिंह निवासी रोपड़, पंजाब, सुभाष चंद्र निवासी न्यू नालागढ़, जसविंदर सिंह निवासी गांव कश्मीरपुरा नालागढ़, सुभाष चंद निवासी रोपड़, पंजाब, प्रीतम चंद निवासी गांव हरीपुर संडोली बद्दी, गुरबचन सिंह निवासी गांव भाटियां नालागढ़ ,राजेंद्र सिंह निवासी  गांव मंधाला बरोटीवाला, सुरेश कुमार निवासी गांव टिपरा,बरोटीवाला, रामस्वरूप निवासी गांव जोघों नालागढ़ और अमनदीप निवासी गांव भाटियां नालागढ़ के रूप में हुई है।
द्वारा मौके से 4,89,260 रुपए भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने इन सभी लोगों पर जुआ अधिनियम 1867 की धारा 13 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ विवेक चहल ने कहा कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। न्यू नालागढ़ स्थित क्रॉस रोड होटल से 14 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ काबू किया गया और 4,89,260 रुपए भी जब्त किए गए हैं। आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जिला पुलिस द्वारा जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर बीते तीन दिनों मे कुल 21 केस दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *