नगरोटा बगवां में कांग्रेस समर्थित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि सम्‍मानित, बाली ने सरकार पर साधा निशाना

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

13 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरोटा बगवां की ओर से शनिवार को आयोजित सम्मेलन में विभिन्न ग्राम पंचायतों से जीत कर आए प्रधान, उपप्रधान व जिला परिषद व बीडीसी सदस्यों और पंचायत वार्ड सदस्‍यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा तीन साल के कार्यकाल के दौरान भाजपा द्वारा कितने बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया गया इस संबंध में श्वेत पत्र जारी किया जाना चाहिए। विधानसभा क्षेत्र में बड़े बड़े प्रोजेक्टों की स्थापना करने के दावे किए जाते थे जो हवा हवाई साबित हुए। कांग्रेस कार्यकाल में विकास का नया इतिहास लिखा गया था, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जो उच्च शिक्षण संस्थान खोले गए थे उनका रखरखाव करना भी भाजपा के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।

भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष भावना से कार्य करने की नई प्रथा को जन्म दिया है। आम जनता भाजपा को सही समय आने पर करारा जवाब देगी। भाई भतीजावाद को जहां बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं बेरोजगार युवकों को मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा कांग्रेस कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जो रूट आरंभ किए गए थे, उन्‍हें बंद करके भाजपा क्या साबित करना चाहती है।निगम की बसें गांव की ओर ना जाने के कारण आम जनता एवं विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सम्मेलन के पश्चात जीएस बाली की अगुवाई में किसानों के समर्थन में रैली भी निकाली गई। सम्मेलन के दौरान राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, अक्षय कटोच, अनिल कटोच, संदीप चौधरी, समर व भूपेंद्र शर्मा के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारियों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। जीएस बाली ने कहा भाजपा के अनेक पदाधिकारी कांग्रेस में शामिल होने के लिए तत्पर हैं, इसलिए एक विशेष तौर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपने परिवार में शामिल करवाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *