द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय में कॉर्पोरेट डे के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
25 सितंबर। द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में “कॉर्पोरेट डे ” के उपलक्ष्य पर मंथन क्लब और सवैट क्लब की ओर से एड. मैड,भाषण प्रतियोगिता,एवं लोगो मेकिंग,पोस्टर एंड पम्फ्लेंट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में बीबीए एवं बीसीए के छात्र – छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । कार्यक्रम में प्रो. एस .एस . नारटा (एच.पी.यू.शिमला) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की l बीबीए के छात्र – छात्राओं ने ब्लैक ब्यूटी क्रीम,ब्यूटी सोप,एनर्जी ड्रिंक,के विषय पर एड. मैड प्रस्तुत किया और बीसीए के छात्र – छात्राओं ने सवैट क्लब का लोगो डिजाईन किया । प्रो.डा.एस.एस.नारटा ने कहा कि आज युवायों के पास रोजगार के बहुत अवसर हैं ।

जैसे डिजिटल मार्केटिंग,इ कॉमर्स,ऑफिस सपोर्ट, कस्टमर सर्विस, बिल्डर्स,कम्युनिटी सर्विस,कृषि,फ़ूड सर्विस, एदुकेटर एंड वर्कफोर्स,प्रोडक्शन वर्कफोर्स,हेल्थ केयर वर्कर्स, ट्रांसपोर्ट सर्विस, क्रिएटिव एंड आर्ट्स मैनेजमेंट, बिज़नस प्रोफेशनस आदि l भाषण प्रतियोगिता में आकाश प्रथम, वीरेंदर दूसरे, वशाली तीसरे स्थान पर रहे । एड. मैड में जतिन, अभिनव, पालवी,रिया,एकता प्रथम,सेजल,हिमांक,इशिका,प्रिया,साक्षी दूसरे स्थान पर रहे l लोगो मेकिंग में अक्षित,तन्वी प्रथम, सुजल,समीक्षा दूसरे,तनिषा,अनन्य तीसरे स्थान पर रहे ।

पोस्टर मेकिंग में तमना,शिवानी प्रथम स्थान पर रहे l पम्फ्लेंट मेकिंग में कृतिका ,साक्षी प्रथम,राघव,नमन दूसरे, ऋतिक,राहुल तीसरे स्थान पर रहे l कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस.पठानिया ने छात्र – छात्राओं की प्रस्तुतियों को सराहा एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन निर्देशक जी.एस.पठानिया, कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस.पठानिया, प्रधानाचार्य डा. बी.एस. बाग, विभागाध्यक्ष एवं सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *