दिल्ली में होगी रेहलू के सन्नी की किडनी ट्रांसप्लांट,अभिषेक ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बने मददगार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

09 मई।अपनी दोनों किडनियां खराब होने के चलते ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे शाहपुर की ग्राम पंचायत रेहलू के सन्नी के लिए जो हिमाचल सरकार को करना चाहिए था,वे आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कर दिखाया है।32 वर्षीय सन्नी की किडनी ट्रांसप्लांट अब दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में केवल तीन लाख रुपए में हो जाएगी।इससे पहले इस पर 12 से 13 लाख रुपए का खर्च होना था।आम आदमी पार्टी के नेता अभिषेक ठाकुर के प्रयासों से अब परिवार को अपने घर के एकलौते चिराग के ठीक होने की उम्मीदें जाग गई है।हालांकि बीमारी व गरीबी से जूझ रहे सन्नी के परिवार के लिए तीन लाख रुपये की राशि जुटाना भी किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं है,लेकिन फिर भी आम आदमी पार्टी के नेता अभिषेक ठाकुर की बदौलत उन्हें एक बड़ी राहत जरूर मिली है।अभिषेक ठाकुर इससे पहले भी इस परिवार की आर्थिक सहायता कर चुके है तथा अब एक बार फिर सन्नी को अपने खर्च पर दिल्ली ले जाने व और अधिक आर्थिक सहायता देने के लिए तैयार है।वे अस्पताल में आने वाले तीन लाख रुपए के खर्च को जुटाने में भी जुट गए है तथा मदद के लिए अभी तक उन्हें रोटरी क्लब शाहपुर व द्रोणाचार्य कालेज रैत का साथ भी मिल गया है।सन्नी के दोस्त व ग्रामीण लोगों के घर-घर जाकर पैसे इकट्ठे करने की मुहिम शुरू करने जा रहे है।


यहां बता दे कि शाहपुर की ग्राम पंचायत रेहलू के युवा सन्नी की दोनों किडनियां खराब हो गई है।सन्नी अपने परिवार की कमाई का इकलौता जरिया था,लेकिन अब उसके बीमार होने से परिवार को दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया है।सन्नी के पिता का साया पहले ही उसके सर् से उठ चुका है,जबकि घर पर अकेली मां ही उसकी देखभाल कर रही है।सन्नी के इलाज में भी मोटा खर्च हो रहा है।सन्नी की मां अपने बेटे को अपनी किडनी देने के लिए तैयार है,लेकिन उसके लिए करीब 12 से 13 लाख का खर्च डॉक्टरों द्वारा बताया गया था।इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना परिवार के लिए मुश्किल भरा है।इस बारे जब आम आदमी पार्टी के नेता व समाजसेवी अभिषेक ठाकुर को पता चला तो उन्होंने उनके घर जाकर कुशलक्षेम जाना तथा अपनी तरफ से आर्थिक सहायता परिवार को दी।अभिषेक ठाकुर ने इसकी पूरी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री व हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन के साथ सांझा कर मदद की गुहार लगाई।सत्येंद्र जैन ने मरीज की पूरी हिस्ट्री दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में भेज कर हरसंभव मदद के आदेश दिए तथा जो खर्च पहले 12 से 13 लाख का आना था उसे घटाकर तीन लाख करवा दिया।अहम यह है कि सत्येंद्र जैन की कार्रवाई के तुरंत बाद अस्पताल प्रसाशन ने सन्नी को तुरंत दिल्ली लाने का संदेश भी परिजनों को फोन के माध्यम से भिजवा दिया।


अस्पताल के डॉक्टर आज ही सन्नी का उपचार शुरू करने की बात कह रहे है,लेकिन अब दिक्कत यह है कि तीन लाख का जुगाड़ कहा से किया जाए,क्योंकि सन्नी के परिवार के लिए तो दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुशिकल हो रहा है।
“आवाज़ ए हिमाचल”ग्रुप आप से भी गुहार लगता है कि सन्नी की ज़िंदगी बचाने के लिए आप भी मदद को आगे आए।जैसे बूंद- बूंद से घड़ा भरता है वैसे ही आपके द्वारा दिए गए सौ,50 रुपए से तीन लाख का जुगाड़ हो पायेगा और हम एक बार फिर सन्नी को उसी ज़िंदगी दे सकेंगे।
अभिषेक ठाकुर ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के समक्ष सन्नी का मामला रखा था,जिन्होंने 12 से 13 लाख के खर्च को घटा कर तीन लाख में किडनी ट्रांसप्लांट करने का बंदोबस्त कर दिया है।उन्होंने कहा कि वे अपने खर्च पर गाड़ी में सन्नी को दिल्ली भेजेंगे तथा आर्थिक सहायता भी करेंगे।उन्होंने लोगों से आर्थिक रूप से सन्नी की मदद करने की गुहार भी लगाई है।उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर पर भी लोगों से सन्नी के लिए मदद मांग रहे है।

हिमाचल के चुनाव प्रभारी सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभिषेक ठाकुर के माध्यम से उन्हें शाहपुर के सन्नी के बारे में पता चला है।दिल्ली अस्पताल में उनके इलाज का बंदोबस्त कर दिया है।उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि हिमाचल के अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *