दिल्ली में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में हिमाचल के खिलाड़ियों ने जीते कई मेडल

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। जेके साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 6 और 7 जनवरी को स्टॉल कटोरा इंदौर स्टेडियम न्यू दिल्ली में किया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर की लगभग 20 टीमों नाम भाग लिया। इसमें हिमाचल प्रदेश की टीम ने कोच रिंकू कुमार की अगवाई में भाग लिया, जिसमें कुल 5 प्रतिभागी खिलाड़ी थे। इस दौरान हिमाचल की इस टीम ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया और कई मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

इस मौके पर शाहपुर से संबंध रखने वाले कराटे कोच रिंकू कुमार ने बताया कि हिमाचल की टीम में यदवी ने सिल्वर मेडल, सोमाक्षी ने ब्राउंज, अग्रता ने ब्राउंज, अंशुल ने ब्राउंज और आदित्य राणा ने भी ब्राउंज मेडल जीता। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जापान से मास्टर ने विशेष तौर पर विजिट किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *