दरिणी बाजार में मुख्य सड़क पर 8 मार्च को शुरू होगा लॉकिंग टायल डालने का कार्य: यातायात के लिए बंद रहेगा मार्ग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

तरसेम जरयाल, दरिणी

02 मार्च। शाहपुर के धारकंड़ी की मुख्य सड़क दारिणी बाजार में लॉकिंग टायल का बन्द पड़ा कार्य 8 मार्च से फिर शुरू हो जाएगा।कार्य शुरू होने के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग 8 मार्च से 21 मार्च तक बंद रह सकता है। लोक निर्माण विभाग उपमंडल शाहपुर के सहायक अभियंता बलजीत कुमार दियोरिया ने कार्य के दौरान बोह,रिडकमार, डिब्बा,सल्ली,कनोल,कुठारना,नोहली की जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा जैसे सीमेंट कंक्रीट कार्य के लिए अपना सहयोग दिया था ठीक वैसे अव लॉकिंग टायल कार्य के दौरान भी अपेक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि इस बारे हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम को इस बारे सूचना दे दी है तांकि दोनों तरफ से लोगों को बस सुविधा मिलती रहे। लॉकिंग टायल का का काम 8 मार्च से शुरू होने जा रहा है, सिंगल सड़क की बजह से वाहनों की आवाजाही के लिए लगभग 12 से 14 दिन तक मार्ग बंद रह सकता है। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग उप- मण्डल शाहपुर के सहायक अभियंता बलवीत कुमार दियोरिया ने दी है उन्होंने यह भी बताया है धारकंडी की सड़क का सुधारिकरण लगातार किया जा रहा है जहाँ तंग व तीखे मोड़ है उनकी कटाई कर उन्हें चौड़ा किया जा रहा जा रहा है ताकि बड़े बाहन आसानी से पास हो सके। सड़कों को सुधारने का कार्य मानो युद्धस्तर पर किया जा रहा है जो निरन्तर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *