डाक विभाग ने महिला सशक्तिकरण जागरूकता कैम्प में दी विभिन्न जानकारियां

Spread the love
आवाज ए हिमाचल 
बबलू गोस्वामी, नादौन
05 मार्च। हमीरपुर डाक मंडल के अंतर्गत वीरवार को बोह्णी में डाक विभाग के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया I इसकी अध्यक्षता आरके चौधरी प्रवर अधीक्षक डाकघर हमीरपुर डाक मंडल द्वारा की गई I इस मौके पर काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और महिलाओं के लिए डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गई I जागरूकता कैम्प में आई हुई महिलाओं ने डाक विभाग के इस कदम को जम कर सराहा और डाक विभाग की लाभकारी योजनाओ की तारीफ़ की I इस मौके पर प्रवर अधीक्षक डाकघर आरके चौधरी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमीरपुर डाक मंडल 01 मार्च से 08 मार्च तक महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए विशेष प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है तथा विभिन्न स्थलों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहा है ताकि डाक विभाग की सहायता से महिलाए अपने कदमों पर खडी हो सके I कोई भी पढी- लिखी महिला डाक विभाग में एजेंट के रूप में कार्य कर सकती है जिसके तहत महिला प्रधान केन्द्रीय बचत योजना की एजेंसी जिला प्रशासन के माध्यम से ले कर वह इसे अपने रोजगार का जरिया बना सकती है I
इसी तरह डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा की एजेंसी डाक विभाग से ले कर महिलाए लोगो में बीमा बारे जागरूक कर आजीविका का साधन चुन सकती है I भारत सरकार द्वारा डाक विभाग के माध्यम से 10 वर्ष तक की आयु की कन्याओं को  समर्पित सुकन्या समृधि योजना शुरू करना महिला सशक्तिकरण में एक क्रन्तिकारी कदम है I इस योजना से बच्चियों की शिक्षा एवं शादी के लिए आसानी से अच्छी जमा पूंजी धीरे –धीरे इकट्ठी हो जाती है I इस योजना में वर्तमान 7.6 प्रतिशत ब्याज दर है जो कि सबसे अधिक है I आरके चौधरी ने बताया कि दिन प्रतिदिन महिलाओं की भागीदारी  हर कार्य में बढ़ रही है I उन्होंने कहा कि एक पुरुष को शिक्षित करोगे तो एक व्यक्ति शिक्षित होगा लेकिन एक महिला को शिक्षित करेगे तो पूरा परिवार शिक्षित होगा I
इसलिए महिलाओं का रोल समाज में और भी ऊँचा हो जाता है I देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं का योगदान अविस्मर्णीय है चाहे पायलट के रूप हवाई जहाज चलाना हो या सेना में देश की सेवा करनी हो महिलाए हर क्षेत्र में आगे आ रही है I डाक विभाग में भी दिन प्रति-दिन  महिलाओं का प्रतिभागिता बढ़ रही है I इस दौरान प्रवर अधीक्षक ने सभी महिलाओं से अपील की , कि वह इस विशेष अवसर पर संकल्प लें और अपने आस-पास की छोटी कन्याओं के खाते डाकघर में खुलवाये ताकि कोई भी कन्या सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से वंचित न रहे I इस अवसर पर 01 मार्च से 08 मार्च तक विशेष प्रतियोगिता महिला कर्मचारी के लिए आयोजित की जा रही है, जिसके तहत अच्छा कार्य करने वाली महिला कर्मचारिओं को उपमंडलीय स्तर, मंडलीय स्तर, परिमंडलीय स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा I इस मौके पर आरके चौधरी ने लोगो से बोहणी तथा गसोता गाँव को फाईव स्टार विलेज बनाने के लिए डाक विभाग की योजनाओ को अपनाने की अपील की।
लोगो के उत्साह को देखते हुए मौके पर ही प्रवर अधीक्षक द्वारा 8 तारीख तक डाक विभाग के कर्मचारियों की इन गाँव  मे लोगो के खाते खोलने के लिए विशेष ड्यूटी के आदेश दिए। इसके साथ ही स्थानीय लोगो के निवेदन पर प्रवर अधीक्षक द्वारा विश्व महिला दिवस को गसोटा गाँव मे 8 मार्च को मनाने की घोषणा की तथा आज का सफल समारोह आयोजित करने के लिए शाखा डाकघर बोहणी के कर्मचारियों की जम कर सराहना की।  आज के इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से निरीक्षक डाक हमीरपुर पूर्व रजनीश कुमार, वरिष्ट प्रबंधक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक हमीरपुर शाखा मोहित शारदा, डाक पर्यवेक्षक जगपाल सिंह, भीम सिंह, शाखा डाकपाल बोहणी शमशेर सिंह, सहायक शाखा डाकपाल बोहणी राजकुमार, उधम सिंह चौधरी, ज्ञान चंद चौधरी, समाज सेवी राकेश पठानिया, बीडीसी, प्रधान तथा वार्ड सदस्य बोहणी तथा गसोटा ग्राम पंचायत  उपस्थित रहे I इसके उपरांत आरके चौधरी ने ऐसे ही एक अन्य समारोह की अध्यक्षता बडसर मे की और महिलाओं को डाक विभाग की योजनाओ से अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *