जुखाला कॉलेज में स्वयंसेवियों को बताए एनएसएस के महत्वपूर्ण सिद्धांत और उद्देश्य

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

              अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )

28 दिसंबर । राजकीय महाविद्यालय जुखाला में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन की शुरुवात मार्च पास्ट और प्रार्थना सभा से हुई। जिसके बाद दूसरे दिन की रिपोर्ट पढ़ी गई, एनएसएस लक्ष्य गीत, राष्ट्र गीत तथा राष्ट्र गान गाया गया।  शिविर के तीसरे दिन सिरमौर से विशेषज्ञ You  VAH एनजीओ के फाउंडर मेंबर्स सतीश तोमर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मुख्यतिथि के साथ बिलासपुर से आरती शर्मा और अखिल शर्मा ने भी शिविर में शिरकत की ! इन सभी का एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा वीना शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। अपने संबोधन में सतीश तोमर ने स्वयंसेवियों को एनएसएस के महत्वपूर्ण सिद्धांतों और उद्देश्यों से अवगत करवाया। स्वयंसेवियों का कड़ा एवं अनुशासित प्रशिक्षण दिया। वह स्वयं जनवरी 2021 में गणतंत्र दिवस परेड में हिमाचल के एकमात्र प्रतिनिधि रहे हैं। उनका जोश देखते ही बनता था।

स्वयंसेवियों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और सभी अत्यधिक लाभान्वित हुए। इसके बाद स्वयंसेवियों महाविद्यालय के प्रांगण में रोपित पौधों की सजावट की। फिर एक्सटेम्पोर डिक्लेमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक की भूमिका तीनों अथितियों ने निभाई । इस प्रतियोगिता के अलग अलग विषय एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डा वीना शर्मा ने दिए जो विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसका उदेश्य स्वयंसेवियों के भीतर आत्मविश्वास जगाना तथा उनका ज्ञान वर्धन करना था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रेया, द्वितीय पर गौरव एवं तृतीय पर अंजना रही। अर्चना जिसका चयन डिस्ट्रिक्ट बिलासपुर से एनएसएस युवा महोत्सव जो की 2022 में जनवरी माह में पुद्दुचुरी में होगा ने अपने चयन का तजुर्बा सभी के साथ सांझा किया। तीसरे दिवस का समापन “लो कदम बढ़ाओ, नौजवान आयो” गीत के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *