चलती कार में भडकी आग, चालक सुरक्षित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

जीडी शर्मा,राजगढ़

23 अक्टूबर।सोलन राजगढ़ सड़क पर गिरी पुल की तरफ से सनोरा की ओर जा रही एक नैनो कार एचपी 16-4052 में अचानक आग लग गई।यह आग उस समय लगी जब कार सनौरा व गिरीपुल के बीच नेरी नामक स्थल पर पंहुची थी, जिससे पूरी गाड़ी जलकर नष्ट हो गई।बताया जा रहा है कि यह हादसा कार की वायरिंग में शॉट सर्किट होने के कारण हुआ है।यह गाड़ी कुलदीप सपुत्र मान सिंह निवासी ग्राम व डाकघर शरगांव तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के नाम पर पंजीकृत है।हादसे में किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान न हुआ है। इस गाड़ी को स्वयं कुलदीप सिंह कार मालिक चला रहा था । प्रभारी चौकी चेतन चौहान ने घटना की सूचना मिलते ही यशवंत नगर से अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर आने जाने वाली गाड़ियों को रोक कर लोगों की सहायता से इस कार में लदा राशन व अन्य सामान सुरक्षित निकाला, चालक भी सुरक्षित है,किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नही हुआ है, जिसके उपरांत यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया, कार जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *