चंबा में JBT के 84 पदों के लिए काउंसलिंग शुरू 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो, चंबा। अब प्रदेश भर में प्रशिक्षित जेबीटी (JBT) बेरोजगारों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 1200 पदों को भरने के लिए विभिन्न जिलों में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालयों में जेबीटी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है।

काउंसलिंग के बारे में जानकारी देते हुए एलीमेंट्री शिक्षा उपनिदेशक सुमन कुमार मिन्हास ने बताया कि जिला चंबा में विभिन्न श्रेणियों में 84 पद भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए वर्ष 2016 तक जेबीटी व डीएलएड पास और अध्यापक पात्रता परीक्षा पास सभी अभ्यर्थियों को भाग लेने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति दी जाएगी। गौरतलब है कि सरकार के आदेश अनुसार, इस वर्ष शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में लगभग 6000 पद भरे जा रहें है। जिसका आयोजन जिला चंबा मुख्यालय में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *