चंबा: पांगी में भीषण अग्निकांड; 4 मकान जलकर राख, 10 भेड़-बकरियां जिंदा जलीं

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

चंबा/पांगी, 3 मई। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की पुर्थी पंचायत के थांदल गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है। इस अग्निकांड में जहाँ 4 मकान जलकर राख हो गए, वहीं, 10 भेड़-बकरियां भी जिंदा जल गईं। आग पहले एक मकान में भड़की और देखते ही देखते आग ने आसपास के 3 अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

 

इस अग्निकांड में लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है। देर रात हुए अग्निकांड में मकान से उठती आग की लपटों को देख गांव में चीख पुकार मच गई।

इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी की बाल्टियों, बर्तनों और मिट्टी से आग बुझाने के प्रयास किए। सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह पांगी प्रशासन की ओर से तहसीलदार और पटवारी को मौके पर भेजा गया है।

पुर्थी में सिग्नल न होने के कारण टीम से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उपमंडल अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *