कृष्ण कुमार पीडब्ल्यूडी विभाग में 38 साल की सेवाएं देने के बाद हुए सेवानिवृत्त

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

31 जुलाई।पीडब्ल्यूडी विभाग के मेकेनिकल डिवीजन बिलासपुर से कृष्ण कुमार अपनी 38 साल की सेवाओं के बाद सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर अप्पर निहाल स्थित उनके कार्यालय में सहयोगी स्टाफ सदस्यों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में एसडीओ आरके शर्मा, कनिष्ठ अभियंता सुखदेव और अजय धीमान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद हुए। कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कृष्ण कुमार के ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन, लग्न और सेवा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी उनके साथ बिताए पलों को सांझा किया। इस अवसर पर उन्होंने कृष्ण कुमार को उपहार देकर विदा किया।

गौर हो कि नगर के प्रसिद्ध समाज सेवी मास्टर संत राम चैहान और माता भागवंती-कांता देवी के पुत्र कृष्ण कुमार टैक्नीशियन ग्रेड-1 पद पर से सेवानिवृत हुए। उनका अधिकांश समय बिलासपुर में ही गुजरा। इस अवसर पर भावुक हुए कृष्ण कुमार ने कहा कि ईमानदारी से की गई सेवाओं का आनंद ही कुछ और होता है। इसलिए जीवन में ईमानदारी, सेवाभाव को ध्येय बनाना चाहिए।इस मौके पर डियारा सेक्टर में स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर में कहलूरी धाम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मीना देवी,
सावित्री देवी, हंसराज, प्रदीप चैहान, मुन्ना, राजेंद्र चैहान, पारूल, मेहर सिंह, राम पालख् इंद्र सिंह, रणधीर सिंह देव राज सहित कई गणमान्य
लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *