काँगड़ा: पौंग बांध में नहाने उतरे दो लोग डूबे, तलाश जारी

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

काँगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में दो लोगों पौंग बांध में डूब गए जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों बांध में नहाने उतरे थे और गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण डूब गए। मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।

जिला प्रशासन की ओर से बार-बार खड्ड दरिया व झील में न जाने की सलाह दी जा रही है, लेकिन प्रशासन की बात न मानकर लोग अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं। पौंग झील में लापता हुए दो लोगों में राज कुमार (45) पुत्र चंचल सिंह निवासी भयाल व रणजीत सिंह (32) निक्का राम निवासी नंदपुर भटोली शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि बरयाल पंचायत के भियाल गांव से तीन लोग बुधवार को पौंग बांध की ओर गए थे, एक व्यक्ति लौट आया, जबकि अन्य दो रात को घर नहीं पहुंचे। जिससे उनके डूबने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

एसएचओ हरिपुर नाजर सिंह की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चल रहा है। गोताखोर पानी में डूबे दोनों लोगों की तलाश कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और सर्च शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है। स्‍थानीय लोग व परिवार के सदस्‍य भी मौके पर पहुंच गए हैं। लोग व प्रशासन लापता की तलाश की कर रहे हैं। लेकिन पानी की गहराई अधिक होने के कारण इनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *