कनोल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया व्यावसायिक भ्रमण

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

तरसेम जरियाल, सल्ली। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनोल के व्यवसायिक शिक्षा की रिटेल ब्रांच के 58 विद्यार्थियों ने औद्योगिक क्षेत्र में माॅल स्मार्ट बाजार कांगड़ा का व्यवसायिक भ्रमण शिक्षक अजय कुमार, सुदर्शन रैना और शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में किया।

व्यवसायिक शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि स्टोर प्रवन्धक शिव चौहान ने औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को मार्केट की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया तथा विद्यार्थियों को कस्टमर सेल्फ सर्विस, प्रोडक्ट को व्यवस्थित तरीके से रखना, कस्टमर को ऑफर्स की जानकारी देने के लिए आकर्षक तरीके से साइनेज का उपयोग करना, प्रोडक्ट बारकोड की जानकारी, स्टोर्स की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, सुरक्षा गार्ड की भूमिका, बिलिंग के लिए बिजी सॉफ्टवेयर में एंट्री करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें इन छात्राें ने व्यवसाय व तकनीकी शिक्षा के गुर भी समझे तथा सेल्ज, परचेज, कस्टमर के साथ व्यवहार विलिंग कस्टमर व्यवहार इत्यादि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

रिटेल प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि कार्य को प्रत्यक्ष देख के सीखने से विद्यार्थियों में व्यावसायिक हुनर का विकास होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *