ओमीक्रॉन ने दी भारत में दस्तक

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 

03 दिसंबर। कोरोना के नए खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में भी दस्तक दे दी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के दो रोगियों की पुष्टि की गई है। इनमें एक 66 साल का विदेशी नागरिक है, जो पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका से आया था, जबकि दूसरा बंगलूर के बोमनहल्ली का 46 साल का हेल्थ वर्कर है। हेल्थ वर्कर को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। दोनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है।

इनके संपर्क में आने वाले एक डाक्टर समेत 6 अन्य लोगों के सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गत दिन बताया कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के अभी तक कोई गंभीर लक्षण रिकार्ड नहीं किए गए हैं। इस मामले में आईसीएमआर की महानिदेशक डा. बलराम भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से स्थापित 37 लैब्स के संगठन आएनएसएसीओजी के जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए कर्नाटक में ओमिक्रोन के मामलों का पता लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *