एनिमल रेस्क्यू टीम दो हज़ार कुत्तों को लगाएगी रेबीज के टीके,28 सितंबर से शुरू होगा अभियान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

प्रीति,धर्मशाला

22 सितंबर।धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू द्वारा विश्व रेबीज़ दिवस के मौके पर 10 दिवसीय टीकाकरण शिविर 28 सितंबर से शुरू होगा।इस दौरान दो हज़ार कुत्तों का रेबीज टीकाकरण किया जाएगा।इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।टीकाकरण के लिए सबसे पहले स्थानीय स्ट्रीट डॉग फीडरों से सम्पर्क किया जाएगा।प्रत्येक कुत्ते को टीकाकरण के बाद पेंट से चिंहित किया जाएगा,तांकि पुनः टीकाकरण न हो।यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रतिभा राणा ने बताया कि रेबीज 99 प्रतिशत घातक है,लेकिन इसकी 100 फीसदी रोकथाम की जा सकती है।उन्होंने कहा कि 2019 में एनिमल रेस्क्यू द्वारा कुत्तों की संख्या की गणना की थी,जिस दौरान कोतवाली बाजार से सकोह,योल व खनियारा तक 4200 कुत्ते पाए गए थे।उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने पालतू कुत्ते को इंजेक्शन लगाना चाहता है तो वे एनिमल रेस्क्यू की टीम या 8894826187 पर संपर्क साध सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *