एचआरटीसी बस में गैस सिलेंडर ले जाने पर बैन, निगम ने सभी कंडक्टरों को जारी किए आदेश

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

शिमला। एचआरटीसी की बसों में अब गैस सिलेंडर ले जाने पर पाबंदी है। गैस सिलेंडर चाहे भरा हुआ हो या फिर खाली, उसे एचआरटीसी बस में एक से दूसरे स्थान पर नहीं ले जा सकेंगे। इस बारे में एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से सभी परिचालकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सिलेंडर को बस में लाना व ले जाना खतरनाक साबित हो सकता है, ऐसे में कोई भी यात्री, किसी भी स्थिति में बस में गैस सिलेंडर नहीं ले जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से निगम प्रबंधन ने बसों में गैस सिलेंडर सहित अन्य सभी प्रकार के ज्वलनशीन पदार्थ लेने जाने पर मनाही की है।

यदि बस में कोई भी यात्री गैस सिलेंडर के साथ आए, तो उसे रोका जाएगा। हालांकि देखने में आ रहा है कि आए दिन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री चालक-परिचालकों से गैस सिलेंडर को बस में ले जाने को लेकर उलझ रहे हैं और जबदस्ती कर रहे हैं, जबकि यह नियमों के खिलाफ है और सुरक्षा की दृष्टि से भी घातक है। ऐसे में एक बार फिर निगम प्रबंधन ने यात्रियों को स्पष्ट किया है कि वे गैस सिलेंडर सहित अन्य ज्वलनशील पदार्थ बसों में नहीं रखने दें, क्योंकि यह घातक सिद्ध हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *