उज्जवला स्कीम में महिलाओं को मिली नई सौगात, जुड़ेंगे एक करोड़ नए लाभार्थी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

05 फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज इस साल का पहला Union Budget 2021 पेश किया। इस बजट को लेकर हर वर्ग की कुछ उम्मीदें थीं और सरकार ने भी इन उम्मीदोें पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है। इसी के तहत हर वर्ग और क्षेत्र के लिए कोई न कोई घोषणा की गई है। बजट 2021 में महिलाओं पर भी खास फोकस किया गया ताकि वह अपनी गृहस्थी को सुचारू ढंग से चला सकें। बजट 2021 में सरकान ने महिलाओं को नई सौगात देते हुए उज्जवला स्कीम में 1 करोड़ नए परिवारों को जोड़ने की बात कही हैै। इसका मतलब है कि जल्द ही एक करोड़ महिलाएं उज्जवला स्कीम का लाभ उठा सकेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि आने वाले तीन सालों में उज्जवला स्कीम में 1 करोड़ नए परिवार जोड़े जाएंगे। सरकार इस स्कीम को 100 नए जिलों तक जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिससे 1 करोड़ लोगों का लाभ मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में उज्जवला स्कीम का लाभ करोड़ो परिवार उठा रहे हैं। इसके साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि आने वाले समय में सस्ते एलपीजी गैस कनेक्शन के लक्ष्य को भी बढ़ाया जाएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कमजोर वर्ग के परिवारों खासतौर पर महिलाओं को राहत देने के लिए शुरू की गई है। यह योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैम मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है। इस योजना के तहत हर बीपीएल परिवार को 1,600 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे वह अपना एलपीजी कनेक्शन ले सकें। सरकार का लक्ष्य करीब 8 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की है। खास बात है कि इस स्कीम को मुख्य तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया है और इसीलिए एलपीजी कनेक्शन भी महिला लाभार्थियों के नाम पर ही जारी किया जाता है। इसके अलावा चूल्हे और रिफिल की लागत के लिए ईएमआई की भी सुविधा प्रदान की जाती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *