इशांत भारद्वाज का नया भजन कृष्णा मेरेया रीलीज

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, शाहपुर। विधानसभा क्षेत्र  शाहपुर के धारकंडी से संबंध रखने वाले और हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक इशांत भारद्वाज का एक और नया भजन कृष्णा मेरेया शनिवार को उनके अपने यूट्यूब चैनल इशांत भारद्वाज ऑफिशल पर रिलीज किया गया। इस गाने को इशांत भारद्वाज ने खुद लिखा और कंपोज किया है। इस गाने को शिमला के सुरेंद्र नेगी ने म्यूजिक दिया है। इस गाने के माध्यम से इशांत भारद्वाज ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया है। गाने में राधा और भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम प्रसंग का बहुत ही सुंदर चित्रण किया गया है। खास बात ये है कि इस गाने में भगवान श्री कृष्ण का अभिनय इशांत भारद्वाज के बेटे अनीश भारद्वाज ने किया है। साथ ही राधा का रोल चंबा की नियति पुंडीर ने किया है। यह गाना मुख्य रूप से जिला चंबा के खजियार, झूमार, पधरी जोत और सलूणी की हसीन वादियों में फिल्माया गया है। आशीष भारद्वाज ने इस गाने में वीडियो एडिटर और फिल्मांकन की भूमिका बखूबी निभाई है। संजय  डांस ग्रुप ने सहायक कलाकार के रूप में अपनी भूमिका निभाई है। गाना रिलीज करने के मौके इशांत भारद्वाज की पत्नी शिल्पा भारद्वाज, रिया शर्मा, मनीष भारद्वाज, आशीष भरद्वाज, अनीश भारद्वाज, नमन भारद्वाज, अमित पराशर, केशव कुमार आदि मौजूद थे।

हिमाचल के लोगों के दिलों की धड़कन बन चुके इशांत भारद्वाज अब तक तीन दर्जन के करीब गाने अपने दर्शकों को दे चुके हैं। उनके सभी गानों को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिलता रहा है। निकी जिनी गुजरी से फेमस हुए इशांत भारद्वाज ने अधिकतर गाने खुद लिखे और खुद ही कंपोज किए हैं। उनके हर गाने को एक-एक दिन में लाखों की संख्या में लोग देखते और पसंद करते हैं। हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर आदि प्रांतों से चाहने वाले उनको लाइव शो में आमंत्रित करते रहते हैं। हाल ही में चंबा में हुए अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में इशांत भारद्वाज ने स्टार कलाकार के रूप में प्रस्तुति दी थी और यहां उन्होंने बारिश में भी अपने गाने के जादू से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *