आम बजट-2023: मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते, सोना-चांदी व शराब-सिगरेट महंगे

Spread the love

एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों की होगी भर्ती

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है। इस आम बजट में केंद्र सरकार की तरफ से कई बड़े ऐलान किए गए हैं। जिनमें टैक्स स्लैब में कटौती सबसे बड़ा ऐलान है। वित्त मंत्री ने ये भी बताया है कि किन चीजों को सस्ता किया जा रहा है और कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं। आइए जानते हैं कौन सी चीजें सस्ती होंगी और किन चीजों पर अब ज्यादा पैसा देना होगा।

क्या-क्या हुआ सस्ता

  • मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस सस्ते होंगे।
  • विदेश से आने वाली चांदी सस्ती होगी।
  • एलईडी टीवी और बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी।
  • कुछ टीवी पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है।
  • इलेक्ट्रिक कारें, खिलौने और साइकिल सस्ती होंगी।
  • हीट क्वायल पर कस्टम ड्यूटी घटाई।
  • 7 लाख रुपये के इनकम पर कोई टैक्स नहीं, टैक्स स्लैब में भी बदलाव

क्या-क्या हुआ महंगा

  • सोना-चांदी और प्लेटिनम महंगा होगा।
  • सिगरेट महंगी होगी, ड्यूटी बढ़ाकर 16 परसेंट की गई है।
  • छाता, प्लेटिनम, हीरा व एक्स-रे मशीन महंगी हुई है।
  • शराब भी महंगी की गई है।

 बजट की अन्य  घोषणाएं  

  • 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
  • 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए एक मिशन शुरू किया जाएगा, जिसमें जागरूकता पैदा की जाएगी और प्रभावित आदिवासी क्षेत्रों में 7 करोड़ लोगों की सार्वभौमिक जांच की जाएगी।
  • पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा,6000 करोड़ रुपये के लक्षित निवेश के साथ पीएम मत्स्य संपदा योजना की एक नई उप-योजना शुरू की जाएगी।
  • बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है,अब तक का यह सर्वाधिक परिव्यय, वित्त वर्ष 2013-14 में किए गए परिव्यय का लगभग नौ गुना है।
  • 3.5 लाख आदिवासी समुदाय के छात्रों को समर्पित 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए केंद्र, अगले तीन वर्षों में, 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती करेगा।
  • आर्थिक क्षेत्रों में ऊर्जा के कुशल उपयोग के लिए हरित ईंधन, हरित ऊर्जा आदि जैसे कार्यक्रमों को लागू किए जा रहे हैं। हरित विकास के ये प्रयास अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता को कम करने में मदद करते हैं और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।
  • पर्यटन क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के अपार अवसर मौजूद हैं। राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों के अभिसरण और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के साथ मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • आर्थिक क्षेत्रों में ऊर्जा के कुशल उपयोग के लिए हरित ईंधन, हरित ऊर्जा आदि जैसे कार्यक्रमों को लागू किए जा रहे हैं। हरित विकास के ये प्रयास अर्थव्यवस्था की कार्बन तीव्रता को कम करने में मदद करते हैं और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।
  • पीएम विश्व कर्मा कौशल सम्मान के तहत पहली बार पारंपरिक कारीगरों व शिल्पकारों के लिए सहायता पैकेज की परिकल्पना की गई है । यह उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने व पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *