आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु का मुकाबला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

बंगलुरु। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ जब मैदान पर उतरेगी, तो उसकी नजरें बीच के ओवरों में रन गति बढ़ाने पर टिकी होंगी। इसके साथ ही टीम को उम्मीद होगी कि घुटने की हल्की चोट के बावजूद उसके प्रेरणादायी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच में खेलेंगे। अब तक उतार-चढ़ाव भरे अभियान के बाद दक्षिण भारत की ये दो टीम जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, तो दोनों की नजरें लय हासिल करने पर टिकी होंगी। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही धोनी अपने घुटने को लेकर परेशान हैं, लेकिन अब तक उन्होंने टीम की ओर से चारों मुकाबले खेले हैं। सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन को उम्मीद है कि धोनी आरसीबी के खिलाफ टीम की अगवाई करेंगे।

उन्होंने से कहा, मुझे नहीं लगता कि वह मैच से बाहर रहेगा, लेकिन हमें अभी इंतजार करना होगा। इस हफ्ते घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के दौरान धोनी को लडख़ड़ाते हुए देखा गया था, जिससे आरसीबी के खिलाफ मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल उठाने लगे थे। धोनी रॉयल्स के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन प्रभाव छोडऩे में सफल रहे और उनकी टीम के पास अंतिम गेंद तक जीत दर्ज करने का मौका था। दूसरी तरफ पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराने वाली आरसीबी की टीम इस लय को बरककार रखने की कोशिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *