आईटीआई जवाली में आयोजित रोजगार मेले में 145 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 जवाली। शहीद सुरेंद्र सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में गुरुवार को सुजुकी मोटर द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 180 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विभिन्न ट्रेडों में भाग लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिसमें 145 अभ्यर्थियों की हुई सलेक्शन हुई। इस रोजगार मेले में दसवीं कक्षा में 40 प्रतिशत, आईटीआई में 50 प्रतिशत अंक तथा अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 24 वर्ष होना अनिवार्य रखा गया था। दूर-दूर से आए फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मेकेनिस्ट टर्नर, ट्रैक्टर डीजल मेकेनिक ट्रेड के अभ्यर्थियों ने लिखित एवं पर्सनल इंटरव्यू दिया। सुजुकी मोटर गुजरात के एचआर धर्मराज पाटिल ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा आईटीआई जवाली में एक रोजगार मेला लगाया गया, जिसमें विभिन्न विभिन्न ट्रेडों के अभ्यर्थियों से लिखित एवं पर्सनल इंटरव्यू लिया गया।

 इसके दौरान इन अभ्यर्थियों में से जो अभ्यर्थी की सिलेक्शन होगी, उनको 21000 रुपए की सैलरी दी जाएगी, वहीं अभ्यर्थी के कंपनी में रहने पर खाना भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिलेक्शन के दौरान अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लैटर दे दिए जाएंगे तथा 15 दिन के बाद सुजुकी मोटर गुजरात में इन अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दी जाएगी। राजकीयऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा पहले भी ऐसे रोजगार मेले लगाए गए हैं तथा आगे भी इस प्रकार के रोजगार मेले बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *