ISL में चमके रोहड़ू के विशाल कायथ, मोहन बागान टीम में बतौर गोलकीपर खेल रहा होनहार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

रोहड़ू। फुटबाल की इंडियन सुपर लीग में रोहड़ू से विशाल कायथ खेल रहे हैं। विशाल लीग में मोहन बागान टीम की ओर से बतौर गोलकीपर खेल रहे हैं। मोहन बागान ने विशाल के साथ तीन करोड़ रुपए का कांटे्रक्ट किया है। विशाल की टीम 23 मैचों में 20 मैच जीत चुकी हैं। अब सबकी नजरें विशाल को मिलने वाले गोल्ड ग्लोव पर भी रहेगी। भारतीय फुटबाल को प्रोमोट करने के लिए खेली जा रही इंडियन सुपर लीग में शिमला जिला के रोहड़ू में शलावट गांव से संबंध रखने वाला विशाल कायथ मोहन बागान की तरफ से खेल रहा है। उनकी बेहतरीन गोलकीपिंग की वजह से टीम को लगातार जीत मिल रही हे।

यही कारण है कि टीम के एक्टिव गोलकीपर विशाल कायथ पर सबकी नजरें गढ़ी हुई हैं। विशाल के पिता हीरा सिंह कायथ पेशे से बागबान हैं और माता बबीता गृहिणी हैं। उन्होंने अपने खेल करियर की शुरुआत स्कूली समय में रोहड़ू के स्पोट्र्स होस्टल से की। स्कूल के बाद विशाल ने यूनिवर्सिटी की ओर से खेलना शुरू किया। सबसे पहले विशाल को कोलकाता के एक फुटबाल क्लब ने लिया। बाद में उनकी सिलेक्शन मोहन बागान में हो गया। (एचडीएम)

विशाल को मिलेगा गोल्ड ग्लोब

इंडियन सुपर लीग में मोहन बगान ने अभी तक कुल 23 मैच खेले हैं। इनमें से 20 मैच टीम ने जीते, जिनमें से 12 मैच में विरोधी टीम मोहन बागान पर एक भी गोल नहीं कर सकी। यही कारण है कि में मोहन बागान के साथ का मोरल अप हो गया है। अब फाइनल मुकाबले में सभी प्लेयर्स ऊंचे मनोबल से खेलेंगे, जिससे टीम को फायदा होगा। बेहतरीन गोलकीपिंग की वजह से विशाल को गोल्ड ग्लोब मिलने जा रहा है। उन्हें यह खिताब 18 मार्च, 2023 को गोवा में मिलेगा।

23 सदस्यीय इंडियन स्क्वॉयड में एक्स्ट्रा गोलकीपर

विशाल कायथ का चयन थ्री नेशन इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट के लिए 23 सदस्यीय इंडियन स्क्वॉयड में भी हुआ है। इस 23 सदस्यीय स्क्वॉयड का कोलकाता में कोचिंग कैंप शुरू हो गया है। इसमें विशाल की सिलेक्शन एक्स्ट्रा गोलकीपर के तौर पर हुई है। यह टीम 22-28 मार्च तक खुमान लंपक स्टेडियम इंफाल में थ्री नेशन इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। भारत इसमें म्यांमार और किर्गिज गणराज्य के साथ खेलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *