CM चन्नी बोले,मैं किसानों पर लाठीचार्ज नहीं करवा सकता:अगर सुरक्षा में चूक हुई है तो हम जांच करवाएंगे

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

05 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के हवाले पूरा कार्यक्रम था। हमने किसानों को रात तक रास्ते से हटाया। लेकिन उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी से मिलने दिया जाएगा तभी रास्ता खाली करेंगे। रात दो बजे हमने आईबी के निदेशक से बात की। खराब हालात के बारे में उनकी राय पूछी। सीएम चन्नी ने यह भी कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। पीएम के लिए कोई खतरा नहीं था। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री से मिलना चाहते थे।
अगर चूक हुई तो जांच करवाएंगे
सीएम चन्नी ने कहा कि रात तीन बजे तक सड़क खाली कराया। अचानक कुछ लोग सड़क पर आ गए। लेकिन पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई। चूक को तोड़ा-मरोड़ा गया है। लोग शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों को हटाने में कुछ समय तो लगता है। मैं किसानों पर लाठीचार्ज नहीं करवा सकता। अगर सुरक्षा में चूक हुई है तो हम जांच करवाएंगे। सीएम चन्नी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा इंतजाम था। प्रशासन ने रास्ते खाली कराने की पूरी कोशिश की। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोगों का मंगलवार को कोरोना टेस्ट किया गया। मेरे ऑफिस के दो लोग संक्रमित मिले थे। यही वजह है कि मैं पीएम मोदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचा। हम अपने पीएम का सम्मान करता हूं। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *