आवाज़ ए हिमाचल
12 मई।हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 17 मई से वैक्सीन लगेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार ने 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 1.07 लाख वैक्सीन खुराकें दी हैं और टीकाकरण इस माह की 17 तारीख से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। यह अवधि पंजीकरण के समय से तय होगी। इस आयु वर्ग में करीब 32 लाख लोग हैं।
बुधवार शाम को सीरम इंस्टीट्यूट से राज्य को 1,07,000 कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिल गई। सीरम कंपनी की ओर से पुणे से भेजी डोज बुधवार शाम करीब 5 बजे शिमला पहुंची। सीएम ने बुधवार शाम उच्चस्तरीय बैठक ली और उसमें इस महीने की 17 तारीख से इस अभियान को शुरू करने का निर्णय ले लिया। हालांकि, टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से दूसरी खेप की मांग भी की गई है। केंद्र ने यह साफ किया है कि बिना पंजीकरण के वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। यह सब इसलिए किया जा रहा है, जिससे वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ न हो। 44 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए भी केंद्र सरकार से डेढ़ लाख अतिरिक्त डोज मिल चुकी है।
* इनका होगा प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण
सीएम ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने समाज के कुछ वर्गों का उनकी ड्यूटी के आधार पर प्राथमिकता से टीकाकरण का निर्णय लिया है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों-परिचालकों, निजी ट्रकों और बसों के चालकों-परिचालकों, ईंधन पंप संचालकों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों के धारकों, कोविड ड्यूटी पर अध्यापकों, बैंकों और वित्तीय सेवाओं के स्टाफ, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के स्टाफ, केमिस्ट और लोकमित्र केंद्रों के संचालकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण हागा।
15 मई को हिमाचल कैबिनेट बैठक
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 15 मई को सुबह 10:30 बजे राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में होगी। कैबिनेट बैठक में कोरोना संक्रमण की प्रदेश में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी चर्चा होगी। 18 से 44 साल उम्र के लोगों को दी जाने वाली वैक्सीन पर भी बैठक में मंत्रणा होगी।