प्रदेश में कोरोना के 4270 नए मामले,63 की मौत:अब हिमाचल आने के लिए अनिवार्य नहीं RTPCR रिपोर्ट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ब्यूरो,शिमला

12 मई।हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 63 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है,जबकि 4270 नए मामले आए है।कांगड़ा जिले में 15, हमीरपुर 12, सोलन नौ, शिमला आठ, ऊना पांच, सिरमौर पांच, मंडी छह, कुल्लू, चंबा और बिलासपुर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। कांगड़ा जिले में 1430, मंडी 577, सोलन 510, बिलासपुर 349, चंबा 309, ऊना 201, हमीरपुर 314 , शिमला 265, सिरमौर 156, कुल्लू 103, किन्नौर 31 और लाहौल-स्पीति में 25 नए मामले आए हैं।  कुछ जिलों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकि है।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 145736 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 104686 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 38954 हो गए हैं और 2055 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2865, चंबा 1945, हमीरपुर 3041, कांगड़ा 11893 , किन्नौर 445, कुल्लू 986, लाहौल-स्पीति 304, मंडी 4692, शिमला 3397, सिरमौर 2999, सोलन 3950 और ऊना जिले में 2437 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 2187 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 16859 लोगों के सैंपल लिए गए।

* हिमाचल आने के लिए अनिवार्य नहीं आरटीपीसीआर रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश में आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, जो व्यक्ति आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर नहीं आता है, उसे 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहना होगा। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि अब एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। देश की प्रयोगशालाओं पर बढ़ते बोझ के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इस पर मुख्य सचिव अनिल खाची ने कहा कि हिमाचल में यह रिपोर्ट लाना अनिवार्य पहले से ही नहीं है। हालांकि यह निर्देश पूर्ववत जारी हैं कि जिनके पास यह रिपोर्ट नहीं होगी, वे 14 दिन होम क्वारंटीन रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *