आवाज ए हिमाचल
………….बबलू गोस्वामी
9 नबंवर, नादौन ( बड़ा): नादौन के 33 केवी विद्युत सव स्टेशन रंगस के अंतर्गत आने बाले क्षेत्र प्लासी, पनियाला, जंगल, गेरू, बलडूहक, कंडरोला, खलेड, पुतड़ियाल, बमनेहड़, चठियार, मझेठ, कुहाल, विहाल व टोप आदि में 11 नबम्बर को बिजली आपूर्ति सुबह 9 से 4:30 बजे तक बाधित रहेगी ।


उस दिन उनकी कटाई की जाएगी । अधिकारी ने यह भी कहा कि यदि उस दिन मौसम खराब रहता है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा ।
