हिमाचल सरकार ने बदले 13 HPPS अधिकारी, एक अधिकारी के तबादला आदेश रद्द

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल   

शिमला। प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस) 13 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 7 एएसपी और 6 डीएसपी शामिल हैं। बदले गए एएसपी अधिकारियों में कुलभूषण वर्मा को सिक्सथ आईआरबी से एएनटीएफ कांगड़ा, राजेश कुमार को फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी, सोमदत्त को सिरमौर से एएसपी लीव रिर्जव सिरमौर, हितेश लखनपाल को एएनटीएफ कांगड़ा से साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कांगड़ा, नवदीप सिंह को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कांगड़ा से फिफ्थ आईआरबी बस्सी, मुनीष ढडवाल को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी से फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ और वीरभद बहादुर को एएनटीएफ कुल्लू से सिक्स्थ आईआरबी के लिए तबदील किया गया है।

इसी तरह बदले गए डीएसपी अधिकारियों में मोहन जोशी को बनगढ़ से परियोजना सुरक्षा अधिकारी बीबीएमबी तलवाड़ा, विजय कुमार को फिफ्थ आईआरबी से एएनटीएफ कुल्लू, संजीव को सिक्सथ आईआरबी से हैडक्वार्टर केलांग (लौहाल-स्पीति), अनिल ठाकुर को थर्ड से फिफ्थ आईआरबी बस्सी और सुनील दत्त को परियोजना सुरक्षा अधिकारी बीबीएमबी तलवाड़ा से लीव रिर्जव हमीरपुर तथा अंमित अंगीरस को हैडक्वार्टर केलांग (लौहाल स्पीति) से बदल कर डीएसपी फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ भेजा गया है। इसके अलावा एएसपी सिरमौर बबीता राणा के एएसपी फिफ्थ आईआरबी बस्सी बिलासपुर के लिए किए तबादला आदेशों को रद्द किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *