हिमाचल में बनेंगे 2 ग्रीन अमोनिया पार्क, 5 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Spread the love

फर्टिलाइजर और फ्यूल की डिमांड होगी पूरी, ऊना के सलूरी में मिली 27 हेक्टेयर जमीन

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल में दो ग्रीन अमोनिया पार्क बनेंगे। इनके बनने से गाड़ियों के फ्यूल और फर्टिलाइजर की मांग को पूरा किया जा सकेगा। उद्योग विभाग ने ऊना के सलूरी में 27 हेक्टेयर जमीन अपने नाम ट्रांसफर करवा ली है, जहां पर यह पार्क डेवलप किया जाएगा। इसके अलावा विभाग यहां पर दूसरा पार्क लगाने के लिए इतनी ही जगह की तलाश कर रहा है। हिमाचल में ग्रीन अमोनिया की प्रोडक्शन के लिए निवेशक भारी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग इसकी प्रोडक्शन के लिए ऊना में 2 पार्क डेवलप कर रहा है। इस पार्क के बन जाने से यहां पर 15000 करोड़ का निवेश आने का अनुमान लगाया गया है। इस पार्क के बनने से यहां पर 4000 से 5000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

4000 करोड़ के निवेश पर MOU जल्द

ग्रीन अमोनिया प्रोडक्शन को लेकर सरकार जल्द निवेशकों के साथ 4000 करोड़ के MOU साइन करने जा रही है। शेष 10,000 करोड़ के निवेश का मामला विभाग सिंगल विंडो क्लीयरेंस के लिए भेजेगा। इसीलिए कर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। ग्रीन अमोनिया पाक के लिए रेलवे और पानी की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए विभाग ने ऊना के सलूरी में जगह को फाइनल किया है। यहां पर रेलवे और स्वां नदी साथ-साथ होने के कारण मांग को एक साथ पूरा किया जा सकता है।

उद्योग लगाने के लिए विभाग देगा जमीन

ग्रीन अमोनिया पार्क के लिए उद्योग विभाग निवेशकों को जमीन उपलब्ध करवाएगा। पार्क डेवलप करने का काम निवेशकों का रहेगा। इसके अलावा दूसरी अन्य औपचारिकताएं जैसे क्लीयरेंस लेने के लिए भी विभाग और सरकार निवेशकों की मदद करेगी। अमोनिया के प्रोडक्शन करने के लिए विभाग जमीन उपलब्ध करवाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *