हिमाचल में कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत,886 नए मामले

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

16 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से नौ मरीजों की मौत हो गई,जबकि प्रदेश भर में 886 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। इनमें से तीन मरीज जिला शिमला के रहने वाले थे और एक महिला सिरमौर की बताई जा रही है। सीएमओ डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने आईजीएमसी में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत की पुष्टि की है। आईजीएमसी में जिला शिमला के सराहन रामपुर के रहने वाले 73 साल के बुजुर्ग को 6 अप्रैल को दाखिल किया था। मरीज को कोविड निमोनिया और हाइपरटेंशन की समस्या थी।15 अप्रैल की रात इनकी मौत हो गई। मरीज को कोरोना की एक डोज लग चुकी थी। इसके अलावा सिरमौर की 65 साल की महिला को भी 15 अप्रैल को दाखिल किया था। महिला का नाहन में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन इन्होंने दम तोड़ दिया। शहर के भट्ठाकुफर के रहने वाले 56 वर्षीय पुरुष को 15 अप्रैल को दाखिल किया था। मरीज को कोविड निमोनिया भी था। 16 अप्रैल दोपहर बाद मरीज की मौत हो गई। शिमला के शीलागांव की रहने वाली 40 वर्षीय महिला को 11 अप्रैल को दाखिल किया था। महिला को डायबिटीज के अलावा कोविड निमोनिया था।हमीरपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 79 और 68 वर्षीय दो पुरुषों और 57 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। मंडी जिले में कोरोना से दो की मौत हुई है। हमीरपुर न्यायालय के एक जज समेत रैपिड एंटीजन टेस्ट में 49 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। किन्नौर में बीआरओ के 13 मजदूरों सहित 19 पॉजिटिव मामले आए हैं।

* जिला कोरोना पॉजिटिव मामले
कांगड़ा 212,सोलन 106,मंडी 100,सिरमौर 71,शिमला 67,बिलासपुर 65,हमीरपुर 49,ऊना 49,किन्नौर 19,कुल्लू 63,
लाहौल-स्पीति 77,चंबा 8

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *