हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, नौ जुलाई तक खराब रहेगा मौसम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से धीमा पड़ा मानसून अब एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। प्रदेश में जहां चार से सात जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार नौ जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। पांच व छह जुलाई को भारी बारिश, ओलावृष्टि व गरजना का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बादलनुमा रहा। राज्य के कई अस्पतालों में उल्टी, दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। पिछले तीन दिनों से सिविल अस्पताल घुमारवीं में लोग डायरिया की शिकायत लेकर आ रहे है। मानसून की हो रही बारिश के कारण नुकसान का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। दस दिन में नुकसान का आंकड़ा 274 अरब पार हो गया है। इसमें जल शक्ति विभाग को 100.97, पीडब्ल्यूडी को 144.04, विद्युत बोर्ड को 91.84, बागबानी विभाग को 26.22 और शहरी विकास विभाग को 38.10 करोड़ की चपत लग चुकी है। इस दौरान 28 लोगों की मौत और 63 लोग घायल हुए है। भू-स्खलन की दस, बादल फटने की एक और बाढ़ आने कीदस घटनाएं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *