सड़क निर्माण में सुरक्षा मापदंडों की कड़ाई से अनुपालना करें सुनिश्चित: केवल पठानिया

Spread the love
  • धारकंडी क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ हुए हैं स्वीकृत
  • बोह, रूलेहड़ व लाम में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो, शाहपुर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।
वीरवार को विधायक केवल सिंह पठानिया ने धारकंडी क्षेत्र के बोह, रुलहेड, लाम में विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र के दूरदराज के गांवों के लिए सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है तथा ‘हमारा दायित्व सड़क निर्माण तक ही सीमित नहीं है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्य निष्पादन में अभियांत्रिकी का सही उपयोग करना भी हमारा दायित्व है’।

उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना संभावित स्थलों व ब्लैक स्पॉट का अध्ययन कर उनका उचित समाधान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सड़कें पहाड़ी राज्य की भाग्य रेखाएं हैं। प्रदेश के गठन के समय शाहपुर में सड़कों की लम्बाई बहुत सीमित थी। वर्तमान में प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है दूर-दराज के क्षेत्रों तक भी सड़क एवं सम्पर्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पर्यटन राज्य होने के नाते प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण नितान्त आवश्यक है। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी तथा सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं इसी दिशा में कारगर कदम भी उठाए जा रहे हैं।
इस मौके पर प्रधान अजय बबली, अक्षय कुमार, शशिपाल शर्मा, सुरेश कुमार, जोधा राम, प्रताप जरयाल, प्रभात सिंह, सोशल मीडिया ब्लॉक् काँग्रेस प्रभारी विनय ठाकुर, रणजीत सिंह आदि अन्य स्थानीय जनता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *