स्मार्ट सिटी धर्मशाला को गंदा करने वालों को भरना पड़ेगा जुर्माना, इस Whatsapp नंबर पर करें शिकायत 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए धर्मशाला नगर निगम ने ठोस कदम उठाया है। इसके तहत खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर अब निगम कारवाई करते हुए 500 रुपये तक का जुर्माना करेगी। इसके लिए एक वाटसएप नंबर 94183-23699 भी जारी कर दिया गया है। खुले में कूड़ा फेंकने वाले लोगों का वीडियो बनाकर कोई भी शहरी निगम की ओर से जारी किए गए वाटसएप नंबर पर भेज सकता है। जिसके बाद कूड़ा फेंकने वाले के खिलाफ निगम कारवाई अमल में लाएगा। शहर में दोहरी सफाई व्यवस्था होने के बावजूद लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे थे। जिसकी शिकायत निगम अधिकारियों को मिल रही थी और इसी के चलते अब उपरोक्त कदम उठाया गया है, ताकि खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कारवाई की जा सके, ताकि कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा न फेंके और शहर की सुंदरता बरकरार रहे।

 

वीडियो भेजने वालों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा: प्रदीप ठाकुर

धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त प्रदीप ठाकुर के मुताबिक जब शहर में दोहरी सफाई व्यवस्था के तहत डोर-टू-डोर सफाई कर्मी कूड़ा एकत्र कर रहे हैं, तो खुले में कूड़ा फेंकना गलत है। यदि कहीं कोई सफाई कर्मी कूड़ा एकत्र करने नहीं पहुंच रहा है, तो इस संबंध में निगम में शिकायत की जा सकती है। जिसके बाद व्यवस्था को सुधारा जा सकता है। लेकिन इस तरह की गतिविधि सही नहीं है। इसीलिए अब उपरोक्त कदम निगम को उठाना पड़ा है और बाकायदा वाटसएप नंबर जारी करना पड़ा है, ताकि खुले में कूड़ा फेंकने वाले का वीडियो बनाकर शहरी निगम को भेज सकते हैं, वीडियो भेजने वालों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। वहीं कुड़े फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी और उन्हें 500 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *