सैन फ्रांसिस्को में तूफान से पांच लोगों की मौत, खराब मौसम की वजह से आठ हजार घरों में अंधेरा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सैन फ्रांसिस्को। अमरीका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में तूफान से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पेड़ गिरने से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में सैन फ्रांसिस्को के दो निवासियों की मौत हो गई। खराब मौसम की वजह से सैन मेटियो काउंटी, वॉलनट क्रीक और ऑकलैंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।सैन फ्रांसिस्को में गगनचुंबी इमारतों के आसपास के क्षेत्रों को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन दल काम में जुटे हुए हैं, जहां ऊंची-ऊंची इमारतों की खिड़कियों से गिरा कांच और मलबा तेज हवाओं के कारण पूरे इलाके में फैल गया। बचाव दल के सदस्य पूरे सैन फ्रांसिस्को में गिरे हुए लगभग 700 पेड़ों को हटाने के लिए काम कर रहे हैं।

पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कंपनी ने बताया कि बुधवार अपराह्न तक बे एरिया के करीब 78,516 ग्राहकों को बिजली की आपूर्ति बाधित थी। शहर के अधिकारियों ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को में 8,000 से अधिक ग्राहकों के घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित है। सैन मेटियो काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने भूस्खलन के कारण वुडसाइड में लगभग 30 घरों के लिए ‘अत्यधिक अनुशंसित निकासी’ चेतावनी जारी की। भूस्खलन के कारण सडक़ बंद हो गई थी। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार सुबह सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए ग्राउंड डिले नोटिस जारी रखा, जिसमें तेज हवाओं के कारण उड़ानों के प्रस्थान में औसतन लगभग एक घंटे की देरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *