सेना भर्ती ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, अब हिमाचल-हरियाणा में होगा फिजिकल-मेडिकल टेस्ट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

पालमपुर, शिमला। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनीष शर्मा ने बताया कि अग्रिवीर जनरल ड्यूटी, अग्रिवीर टेक्निकल, अग्रिवीर ट्रेडमैन, अग्रवीर क्लर्क, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही फार्मा और अग्निवीर महिला मिलिट्री पुलिस श्रेणियां की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है। इन उम्मीदवारों का शारीरिक और मेडिकल परीक्षण हिमाचल और हरियाणा राज्यों के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। कांगड़ा और चंबा जिलों के अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोरकीपर और अग्निवीर ट्रेडमैन श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए द्वितीय चरण का आयोजन 16 से 25 जून तक युवा सेवा और हिमाचल प्रदेश स्पोट्र्स एसोसिएशन का सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला पर आयोजित किया जाएगा।

सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही फार्मा और अग्निवीर महिला मिल्ट्री पुलिस श्रेणियों की शारीरिक और मेडिकल परीक्षण क्रमश: जुलाई और नवंबर में हरियाणा में आयोजित किया जाएगा। इसके स्थान और तारीख का विवरण बाद में सूचित किया जाएगा। उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड 28 मई के बाद जारी किए जाएंगे। उन्होंने उम्मीदवार को रैली अधिसूचना में उल्लेखित सभी आवश्यक दस्तावेजों को रैली के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले तैयार करने की सलाह दी। वहीं, सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने बताया है कि 17 से 26 अप्रैल, 2023 तक अंबाला जोन (शिमला, सोलन, किन्नौर और सिरमौर) की आयोजित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *