सर्व सहायता संगठन व बरोटीवाला लंगर समिति ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

शांति गौतम, बद्दी। सर्व सहायता संगठन बददी ने चंडीगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में गर्म वस्त्र वितरण मुहिम चलाई जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश अग्रवाल, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी ने किया।

उन्होंने कहा कि बद्दी के सर्व सहायता संगठन व बरोटीवाला की पीजीआई लंगर समिति द्वारा समाज हित में जो कार्य किए जा रहे हैं वो सराहनीय है। इस तरह अगर सभी अपना लक्ष्य बनाएं तो सर्दी के कारण किसी को भी अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी।

आपको बता दें कि संघ शाखा की मिट्टी से निकले डॉ मुकेश अग्रवाल, अपनी स्वयं की क्लीनिक छोडक़र, वानप्रस्थि की भांति अपना पूरा समय रेडक्रास को दे रहे हैं। आपने हरियाणा रेडक्रास को एक नया आयाम दिया है। इस अवसर पर सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा व अनिल शर्मा ने हरियाणा रेड क्रॉस के जनरल सेक्रेटरी का स्वागत किया और कहा कि रात 11 बजे इस मुहिम का शुरुआत करने पहुंचे जो कि उनकी सेवा व प्रेरणा का दर्शाता है। गर्म वस्त्र वितरण की मुहिम के अंतर्गत 1000 लोगों तक कंबल व अन्य वस्त्र पहुंचाये गए। जिसके मुख्य क्षेत्र पीजीआई चंडीगढ़, सेक्टर 16 हॉस्पिटल, सेक्टर 32 हॉस्पिटल, 43 बस स्टैंड के साथ साथ खुले आसमान में सो रहे सडक़ के किनारे लोग रहे। ठंड को देखते हुए पहले उनको गर्म चाय व दूध पिलाया गया व उसके बाद सर्दी से बचाव के लिए कंबल, दुपट्टा, टोपियां ,गर्म कपड़े व नवजात शिशुओं के लिए विशेष कपड़े वितरित किए गए।

इस अवसर पर संगठन के विवेक कुमार, सचिव कुलभूषण, कोषाध्यक्ष विंध्याचल चौरसिया, विकासखंड रामशहर सह सहसचिव अमन गुप्ता, उपसचिव परमजीत, पीजीआई लँगर सेवा कमेटी सदस्य अनिल शर्मा, संजू बाबा, सौरव गुप्ता, आर्यन, शानू, विवेक, भूपेंद्र ,विशाल, शुभम गुप्ता, सुनील नेगी, आदित्या, अरुण , विशाल सदस्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *