सरकार के इस बजट में भी खाली रही पत्रकार वर्ग की झोली,पत्रकारों में छाई मायूसी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

20 फरवरी।हिमाचल प्रदेश के पत्रकार जगत को सरकार के दूसरे बजट में भी कुछ नहीं मिला।बजट में सरकार की अनदेखी से पत्रकार वर्ग निराश है।हिमाचल के पत्रकारों को उम्मीद थी कि सरकार कुछ न कुछ उनके उत्थान व सामाजिक सुरक्षा के लिए अवश्य कोई निर्णय लेगी तथा हरियाणा,पंजाब,उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश,राज्यस्थान,उत्तराखंड की तर्ज पर उनके लिए पेंशन की घोषणा करेगी, लेकिन इस बार भी प्रदेश के पत्रकार वर्ग को निराशा ही हाथ लगी। प्रदेश सरकार के बजट को लेकर नेशनल युनियन आफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्टस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ रणेश राणा व प्रदेश संगठन मंत्री गोपाल दत्त शर्मा ने कहा कि उन्हें आशा थी कि आम आदमी के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पत्रकार जगत के लिए भी कुछ घोषणा अवश्य करेंगे।उन्होने कहा कि इस बार भी पत्रकार वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है, जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि सत्ता में आते ही पत्रकारों के पेंशन का प्रावधान होगा।
उधर,नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा की प्रदेश सरकार के दूसरे वजट में भी पत्रकार जगत को कुछ नहीं मिल पाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि जबकि प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ प्रावधान किया,लेकिन एक बार फिर पत्रकार जगत को शायद प्रदेश सरकार भूल गई।वहीं सोलन जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा व दुर्घटना बीमा सहित उनकी सामाजिक सुरक्षा को लेकर आज के बजट में कोई प्रावधान नहीं था। जिससे एक बार फिर प्रदेश के पत्रकार जगत में निराशा का माहौल है।अमित ठाकुर ने कहा प्रदेश सरकार के बजट को लेकर प्रदेश का पूरा पत्रकार वर्ग निंदा करता है और प्रदेश सरकार से आग्रह करता है कि पत्रकारों के अधिकारों को लेकर भी उचित निर्णय लिए जाएं अन्यथा प्रदेश के पत्रकार आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *