सभी जाति-धर्मों के लोगों की ओर से दंगल को सफल बनाना गौरव का विषय: एनके जसवाल

Spread the love

 डियारा में पीर लखदाता अखाड़ा कमेटी ने किया कार्यकर्ताओं का सम्मान

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।

13 जून। बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में पीर लखदाता अखाड़ा कमेटी के बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बाबा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान हुसैन अली ने की, जबकि पैरा मिल्ट्री फोर्सिस से सेवानिवृत कमांडेंट नवल किशोर जसवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इसके अलावा सेवानिवृत कमांडेंट सुरेंद्र शर्मा, ओेंकार कपिल, मनमोहन भंडारी और सरदार बलदेव सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि जलमग्न शहर की विरासत को पीर लखदाता अखाड़ा कमेटी ने संजो कर रखा है जो कि खुशी एवं गौरव की बात है।

उन्होंने समस्त कमेटी सदस्यों के हौंसले की तारीफ करते हुए कहा कि इस कमेटी में हर धर्म, जाति के लोग इस विशाल समागम को सफलतापूर्वक पूरा करने के सहयोगी एवं साक्षी बनते हैं जो कि समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।

वहीं प्रधान हुसैन अली ने मुख्यातिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों के साथ तमाम पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया तथा हर साल आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने इस दौरान आय-व्यय का ब्योरा भी रखा जिसे हाउस ने ध्वनिमत से पारित किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि के हाथों सम्मानित होने वालों में निक्का राम ठाकुर, एसआर आजाद, मनमोहन भंडारी, सुरेंद्र शर्मा, राजपाल सरीन, राज कुमार सुहील, पवन धीमान, सुनील पंवर, प्रताप भल्ला, ओम प्रकाश मैहता, केसर शर्मा, जितेंद्र कौंडल, ध्रुव ठाकुर, बलदेव कुमार, विपिन कुंदी, प्रकाश चंद, चेत राम, कृष्ण चैहान, राम लाल शर्मा, प्रकाश चैधरी, राजेद्र कुमार, देवी राम, प्रवीण शर्मा, जगदीश ठाकुर, विकास, गुलाब सिंह ठाकुर, दीपक, दीक्षित सोनी, प्रीतम धीमान, गगन सूद,नंद लाल राही, भगवती प्रसाद, अमर नाथ शर्मा, सुखराम चैहान, राम कुमार, अमित मैहता, संजय गुप्ता, श्याम लाल पंवर, रमेश पंवर, ओंकार शर्मा, अश्वनी सुहील, संजू, नरेंद्र, सुरेंद्र गुप्ता, विकास शर्मा, भोलाराम आदि को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *