श्री बाला जी अस्पताल ने शाहपुर के सिहंवा में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

15 जनवरी।शाहपुर की ग्राम पंचायत सिहंवा में श्री बाला जी अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोज। किया गया।यह शिविर सिहंवा के थान मंदिर में आयोजित हुआ।मंदिर कमेटी ने चिकित्सकों व अन्य स्टाफ का स्वागत किया।इस दौरान 150 से अधिक लोगों ने शिविर में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।इस मौके पर लोगों को दवाइयां भी वितरित की गई।इस मौके पर मरीजों व डाक्टरो के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।

शिविर के दौरान अलग-अलग चिकित्सा विशेषज्ञ ने लोगों की जांच की।यहां बता दे कि श्री बाला जी अस्पताल के एमडी डॉ राजेश शर्मा द्वारा लोगों की सहूलियत के लिए जगह-जगह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है।इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष दीपक कुमार राणा, कमेटी महासचिव बिंदु राणा, कमेटी कोषाध्यक्ष लाल सिंह, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह, सदस्य दीनानाथ, सुभाष चंद, संजीव कुमार, करतार सिंह राणा, हरबंस लाल, हुकमचंद राणा, पुरुषोत्तम सिंह, कमल सिंह, ओंकार सिंह, रमन कुमार, अभिषेक राणा, पवन सिंह, पंचम सिंह, सोहन सिंह, प्रमोध सिंह, नरेंद्र सिंह सहित मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

शाहपुर में रविवार को लगेगा शिविर

श्री बाला जी अस्पताल द्वारा रविवार को शाहपुर के राम मंदिर में भी निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यहां विभिन्न बीमारियों की डॉक्टर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे।शिविर सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *