शिमला में सचिवालय कर्मचारी ने जंगल में जाकर लगाया फंदा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में सचिवालय के एक कर्मचारी ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार मृतक पिछले दो दिनों से घर से गायब था। इस बारे में परिजनों ने पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई हुई थी। युवक ने ढली के साथ लगते लंबीधार जंगल में फंदा लगाकर जान दी। सुसाइड करने वाला 26 साल का युवक दलीप मूलत: करसोग के अलसिंडी का रहने वाला था और वह शिमला में सचिवालय में कार्यरत था। पुलिस के अनुसार युवक बीते दो दिन से घर से गायब था। इस बारे में परिजनों की तरफ से पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत भी की गई थी। परिजनों के अनुसार वह मानसिक तौर पर काफी परेशान था।

पुलिस को इस बारे में स्थानीय लोगों ने सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा युवक पेड़ पर लटका था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जहां पर युवक पेड़ से लटका हुआ था, वहां पर पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अब इस बात की जानकारी लेने में जुटी है कि आखिर मौत के असली कारण क्या रहे हैं। पुलिस इस बारे में आज भी पूछताछ जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *