शाहपुर: विशेष बच्चों के लिए फिजियोथेरेपी व स्पीच थेरेपी का एक दिवसीय शिविर कल 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमित पराशर, शाहपुर। समग्र शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा खंड रैत, कोटला व नूरपुर के सरकारी विद्यालयों में अध्य्यनरत विशेष क्षमताओं वाले अक्षम बच्चों के लिए फिजियोथेरेपी व स्पीच थेरेपी का एक दिवसीय शिविर शाहपुर के BRC भवन में 18 अक्टूबर को 10 से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

समग्र शिक्षा शाहपुर के खंड परियोजना अधिकारी अनिल जरयाल व खंड स्त्रौत समन्वयक सुनील धीमान ने बताया कि इस शिविर में तीनों खंडों के लगभग 80 बच्चे भाग लेंगे। इसमें आर्टिफिशियल लिंबस कॉर्पोरशन ऑफ इंडिया चंडीगढ़ के सहयोग से अक्षम बच्चों को सहायक उपकरण व्हील चेयर, CP चेयर, श्रवण यंत्र, walking चेयर, सपेक्स आदि के लिए चयनित किया जाएगा। इसमें कम नेत्र ज्योति के ग्रसित बच्चों का सिविल अस्पताल शाहपुर के नेत्र विशेषज्ञ चश्मों के नंबर भी चेक करेंगे। इस शिविर में सरकारी स्कूलों में अध्यनरत बच्चों व अभिभाभकों को किराया व भोजन भी समग्र शिक्षा द्वारा के माध्यम से प्रधान किया जाएगा। BRC समग्र शिक्षा शाहपुर सुनील धीमान में सभी सरकारी विद्यालयों के प्रभारियों से अनुरोध किया है कि इस शिविर के लिए SMC के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को शाहपुर भेजने की व्यवस्था में सहयोग करें ताकि अक्षम बच्चों को इस शिविर का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *